New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/21/manipur-video-22.jpg)
Manipur viral video( Photo Credit : ani )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Manipur viral video( Photo Credit : ani )
मणिपुर में हिंसा की आग भड़क रही है. बीते दिनों भीड़ द्वारा कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ ने नग्न अवस्था में सड़क पर परेड कराई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हुआ. पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 लोगों की पहचान की है. वहीं सांतवां आरोपी सोमवार को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया. दोनों महिलाओं के वीडियों को देखकर देशभर में निंदा की जारी है. गौरतलब है कि मणिपुर में दो समुदाय मैथी और कूकी के बीच बीते कई दिनों से तनाव चल रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के साथ रेप किया गया था.
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2023: 25 महिला बाइकर्स के हौसले को सलाम, 1000 किमी तय कर पहुंचेंगी कारगिल
एक आरोपी नाबालिग भी है
आपको बता दें कि यह घटना 4 मई की है. वीडियो दो माह बाद लोगों के सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और 20 जुलाई को पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की. इसके अगले दिन तीन और गिरफ्तारियां की गईं. बताया जा रहा है कि एक आरोपी नाबालिग भी है. यह खौफनाक घटना मणिपुर में मैतेई और कुकी जनजातियों के बीच अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के बाद उपजी हिंसा के बाद हुई.
सदन में हंगामा नहीं हुआ कम
इस घटना को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. वहीं सरकार का कहना है कि वह इस मामले में चर्चा को लेकर तैयार हेै. विपक्ष का एक समूह संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समाने प्रदर्शन कर रहा है. उसकी मांग है कि सरकार जातीय हिंसा पर बहस की अनुमति दे. वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष बहस से डर रहा है. वह अन्य राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर चर्चा से भाग रहा है.
Source : News Nation Bureau