बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Dhirendra singh

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.

Advertisment

रविवार को हुई थी गिरफ्तारी 
धीरेंद्र सिंह को रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लेकर घोषित इनाम को यूपी पुलिस ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया था. अब तक 10 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 7 की गिरफ्तारी हुई थी. इनमें भी सिर्फ दो ही नामजद हैं.

एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. आरोपियों की तलाश में पुलिस की दर्जन भर टीमें जुटी हुई थीं. धीरेंद्र सिंह से पहले सिर्फ दो नामजद आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया जा सका था. ये दोनों मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई हैं. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है. वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष भी है.

Source : News Nation Bureau

धीरेंद्र सिंह Dhirendra Singh Ballia youth murdered in Presence of CO and SDM बलिया केस Ballia Case
      
Advertisment