Advertisment

जमानत पर बाहर आए 135 संदिग्धों को किया राउंड अप, 22 टीमों ने रातभर की छापेमारी

जमानत पर बाहर आए 135 संदिग्धों को किया राउंड अप, 22 टीमों ने रातभर की छापेमारी

author-image
IANS
New Update
135 upect

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जमानत पर जेल से छटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर की जानकारी जुटाते हुए 135 संदिग्धों को राउंड अप किया गया। ये सभी लूट, चोरी और चैन स्नेचिंग से जुड़े बदमाश है। जिनको समय पर समय जमानत मिली और अब ये बाहर है। बाहर आकर ये क्या कर है इसके लिए नोएडा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया।

अभियान में डीसीपी नोएडा जोन के हरीश चंदर के नेतृत्व में एडीसीपी शक्ति अवस्थी व नोएडा जोन के सभी एसीपी को मिलाकर 22 टीम बनाई गई। इन टीमों ने नोएडा के अलग-अलग एरिया में छापेमारी करके 135 संदिग्धों को राउंड अप किया। सभी से उनके व्यवसाय उनके परिवार और बारे में जानकारी ली गई। साथ ही कई मामलों में जानकारी जुटाकर डोजियर तैयार किया जा रहा है।

दरअसल नोएडा में हाल ही में कई मामलों में ऐसे आरोपी पकड़े गए जो जमानत पर जेल से छूट कर आए और दोबारा से अपराध करने लगे। इसलिए बुधवार रात से अब तक लगातार छापेमारी की जा रही है। ये अभियान अलग-अलग जोन में चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के जरिए कई और जानकारी भी मिली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment