/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/11/28-army.jpg)
सेना ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत 96 घंटे में मार गिराए 13 आतंकी
जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकवादी हमले और घुसपैठ को खत्म करने के लिए भारतीय सेना स्पेशल अभियान चला रही है। सेना की इस स्पेशल एक्शन के तहत सिर्फ 96 घंटे में घाटी में 13 आतंकी मारे जा चुके हैं।
सेना खासतौर पर एलओसी से सटे इलाके में इस तरह का ऑपरेशन कर रही है। भारतीय सेना की तरफ से ये कार्रवाई रमजान में घाटी में आतंकियों के गड़बड़ी फैलान के मंसूबों को नाकाम करने के लिये किया जा रहा है।
सेना के नॉर्दन कमांड के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी लगातार हथियारों से लैस ट्रेंड आतंकियों को एलओसी पार भारतीय सीमा में भेज रही है। यही वजह है कि भारतीय सेना राज्य और देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसी कार्रवाई कर रही है जिसमें आतंकी मारे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसे आतंकियों को सबक सिखाने के लिए इंडियन आर्मी एलओसी से सटे गुरेज, माछिल, नौगाम, और उरी सेक्टर में सेना आतंकियों के खिलाफ खासतौर पर ऑपरेशन चला रही है। सेना के इस में 96 घंटे के भीतर अब तक 13 आतंकियों को सेना ढेर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: मास्को में राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- कश्मीर घाटी में सेना का स्पेशल ऑपरेशन, मार गिराए 13 आतंकी
- एलओसी से सटे इलाके में ऑपरेशन कर रही है सेना
Source : News Nation Bureau