जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार बनने के बाद घाटी में सबसे ज्यादा युवाओं ने उठाये हथियार

जम्मू-कश्मीर में 2017 में रिकॉर्ड 126 युवाओं ने आतंक का दामन थामा। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में कहा, '2015 में 66, 2016 में 88 और 2017 में 126 युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार बनने के बाद घाटी में सबसे ज्यादा युवाओं ने उठाये हथियार

घाटी में तैनात सुरक्षाबल (फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर में पिछले साल पाकिस्तानी आतंकियों ने 515 बार घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान मुस्तैद सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए 75 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Advertisment

वहीं जम्मू-कश्मीर में 2017 में रिकॉर्ड 126 युवाओं ने आतंक का दामन थामा। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में कहा, '2015 में 66, 2016 में 88 और 2017 में 126 युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए।

पिछले साल मार्च में संसद में दी गयी जानकारी के मुताबिक, साल 2011, 2012, 2013 के मुकाबले 2014 में घाटी में हथियार उठाने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

साल 2010 में 54, 2011 में 23, 2012 में 21 और 2013 में 16 युवाओं ने आतंक के तरफ मुंह मोड़ा। वहीं 2014 में अचानक यह बढ़ोतरी हुई और 53 युवाओं ने आतंक का रास्ता चुना।

8 जुलाई 216 को दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद और अधिक युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए। 2016 में 88 और 2017 में 126 युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अस्पताल पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन समेत कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। ये संगठन खास तौर पर दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि यह चिंता की बात है कि घाटी में युवा इस बात को जानते हुए भी आतंकवादी समूहों से जुड़ रहे हैं कि इससे उनके मारे जाने का खतरा है।

2017 में 515 घुसपैठ, 75 ढेर

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि 2017 में 515 बार सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 75 आतंकियों को मार गिराया।

लोकसभा में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा, '2017 में 515 बार घुसपैठ की कोशिश हुई और 75 आतंकी मारे गए। वहीं 216 में 454 बार घुसपैठ की कोशिश हुई। इस दौरान 45 आतंकी मारे गये।'

उन्होंने सदन में लिखित जवाब में कहा, 2015 में 223 बार घुसपैठ की कोशिश की गई और 64 आतंकी मारे गये। 

और पढ़ें: तीन दिनों में सेंसेक्स 2,000 अंक टूटा, निवेशकों के 8 लाख करोड़ स्वाहा

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में पिछले साल पाकिस्तानी आतंकियों ने 515 बार घुसपैठ की कोशिश की, 75 ढेर
  • जम्मू-कश्मीर में 2017 में रिकॉर्ड 126 युवाओं ने आतंक का दामन थामा

Source : News Nation Bureau

militant jammu-kashmir Militancy Mehbooba Mufti
      
Advertisment