Advertisment

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 12.36 लाख, गिरफ्तार

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 12.36 लाख, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
1236 lakh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने थाना नॉलेजपार्क पर दर्ज हुए फ्रॉड के मामले में पीड़िता से 12.36 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले आदित्य को 3 मोबाइल फोन, 1 डेबिट कार्ड के साथ लेबर चौक नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त ने पीड़िता एवं उसके पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने के लिये फर्जी ई-मेल आई.डी बनाकर ई-मेल भेजकर एवं फोन पर बात करके रजिस्ट्रेशन फीस, विदेश के वीजा फीस व अन्य सर्विसेज के नाम पर लगभग 12.36 लाख रुपये बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कराये थे। बाद में इन पैसों के बारे में पता करने पर इसने उनसे बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने नॉलेज पार्क थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। मामला ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर का था, इसलिए यह मामला साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। साइबर सेल ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment