/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/01/arvind-kejriwal-27.jpg)
अरविंद केजरीवाल।( Photo Credit : News State)
कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना पर जारी हालात पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में अबतक कुल 120 कोरोना के मरीज हो चुके हैं. कुल 766 लोग अस्पतालों में कोरोना की वजग से भर्ती हैं. इनेमें से 112 लोग पॉजिटिव हैं. सीएम अरविंद कजरीवाल ने कहा कि मरकज से जिन लोगों को निकाला गया था उनमें से 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कोरोना से शहीद कर्मचारियों के परिजनों को देंगे 1 करोड़ रुपये
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मरकज से निकलने वाले 24 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. दिल्ली में अभी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं फैला है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. केजरीवाल ने कहा कि जैसे बॉर्डर पर लड़ाई के दौरान जिस जवान की जान जाती है उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है. वैसे ही दिल्ली के डॉक्टरों और नर्सों का काम भी कम नहीं है. इस सेवा के दौरान अगर कोई डॉक्टर शहीद हो जाता है तो उसे दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. इनमें सरकारी, प्राइवेट, कॉन्ट्रैक्ट हर तरह के कर्मचारी शामिल होंगे.
5 स्टार होटल का इंतजाम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी डॉक्टर और नर्सों के लिए 5 स्टार होटल में रहने का इंतजाम किया गया है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. इस वजह से उनके रहने की अलग से व्यवस्था की गई है. सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया है कि उनके परिवार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
गरीबों को मिलेगा राशन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 71 लाख राशनकार्ड धारकों को राशन बंटना शुरु हो गया है. दिल्ली के उन गरीब लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई है जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. ऐसे लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर दें. इसे अप्लाई करने से आपको राशन कार्ड नहीं मिलेगा. लेकिन जब तक कोरोना की समस्या है तब तक राशन जरूर मिलता रहेगा.