देश की 12 प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस की टेस्टिंग शुरू हुई, जानिए कितना होगा दाम

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. ICMR के डायरेक्टर-जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि देश भर में 12 लैब में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इस सभी 12 लैब के देश भर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैं. उन्होंने आगे कहा कि किट की मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को भी फास्ट ट्रैक तरीके से अप्रूवल दिया जा रहा है.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. ICMR के डायरेक्टर-जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि देश भर में 12 लैब में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इस सभी 12 लैब के देश भर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैं. उन्होंने आगे कहा कि किट की मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को भी फास्ट ट्रैक तरीके से अप्रूवल दिया जा रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Balram Bhargava

ICMR DG- बलराम भार्गव( Photo Credit : ANI)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. ICMR के डायरेक्टर-जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि देश भर में 12 लैब में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इस सभी 12 लैब के देश भर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैं. उन्होंने आगे कहा कि किट की मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को भी फास्ट ट्रैक तरीके से अप्रूवल दिया जा रहा है. अभी दो किट मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को अप्रूवल दिया जा चुका है.

4500 रिपये लगेंगे जांच में

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच के लिए लैब्स की कमी को देखते हुए प्राइवेट लैब में इसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. लोग इस वायरस से पीड़ित हैं या नहीं, ये पता लगाया जाएगा.

वैसे तो ICMR ने निजी लैब से आग्रह किया है कि वो कोरोना वायरस का परीक्षण मुफ्त या रियायती दर पर करें लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राइवेट लैब में जांच कराने पर ज्यादा से ज्यादा साढ़े 4 हजार रुपये का खर्च आ सकता है. इसमें संदिग्ध मामलों से जुड़े टेस्ट के 1500 रुपये लगेंगे वहीं कंफर्मेशन टेस्ट की फीस अलग से 3 हजार तय की गई है.

पूरे देश में 9 मौत

देश में कोरोना वायरस के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 50 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona news Corona Lab
Advertisment