जम्मू-कश्मीरः राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में 12 सरकारी अधिकारी बर्खास्त

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संविधान में आर्टिकल 126 के तहत यह कार्रवाई की है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संविधान में आर्टिकल 126 के तहत यह कार्रवाई की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीरः राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में 12 सरकारी अधिकारी बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फोटो क्रेडिट- gettyimages)

जम्मू कश्मीर में एक दर्जन से ज्याादा सरकारी कर्मचारियों को कथित रूप से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की पुलिस ने इन सभी से जुड़ी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दिया था जिसके बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संविधान में आर्टिकल 126 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

सूत्रों ने बताया कि बर्खास्त कर्मचारियों में से कुछ पर पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के मुकदमा दर्ज किया गया था जबकि कुछ लोग फिलहाल फरार हैं। 9 जुलाई को हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़की हुई है। राज्य में पिछले 104 दिनों से जारी इन प्रदर्शनों में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • जम्मू कश्मीरः एक दर्जन से ज्याादा सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
  • राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
  • राज्य के संविधान में आर्टिकल 126 के तहत हुई कार्रवाई
jammu-kashmir indian-army Mehbooba Mufti Kashmir Protest
Advertisment