/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/03/24-uri.jpg)
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के सफाये के लिये 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी। विक्टर फोर्स ने दावा किया है कि पिछले 6 महीने में सुरक्षा बलों ने 80 आतंकियों को मार गिराया है।
विक्टर फोर्स के जीओसी बीएस राजू ने बताया कि घाटी में इस समय 115 आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय दक्षिण कश्मीर में 115 आतंकी सक्रिया हैं, जिनमें 99 लोकल टेररिस्ट हैं और 15 विदेशी आतंकी हैं। पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मारा गया है।'
गुरुवार को पुलवामा जिले में देर रात तक चले मुठभेड़ में सरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर पंपोर के पास सामबोरा गांव में गुरुवार रात को अभियान शुरू किया।
115 terrorists prsnt in S Kashmir,99 local terrorists&15 foreign terrorists; 80 terrorists killed in last 6 mnths: BS Raju,GOC Victor Force pic.twitter.com/AaTPFEvKHY
— ANI (@ANI) November 3, 2017
इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने जायश ए मोहम्मद के एक आतंकी बदर को मार गिराया।
और पढ़े: लादेन रखता था भारत पर खास नजर, हिंदी गानों का भी था शौक
गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में 812 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 62 नागरिक और 183 भारतीय जवान शहीद हो गए।
और पढ़े: आईएस का दावा, न्यूयॉर्क हमले में शामिल थे उसके 'लड़ाके'
Source : News Nation Bureau