जम्मू-कश्मीर: विक्टर फोर्स का दावा, पाकिस्तानी और लोकल समेत घाटी में 115 आतंकी हैं सक्रिय

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के सफाये के लिये 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी। विक्टर फोर्स ने दावा किया है कि पिछले 6 महीने में सुरक्षा बलों ने 80 आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के सफाये के लिये 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी। विक्टर फोर्स ने दावा किया है कि पिछले 6 महीने में सुरक्षा बलों ने 80 आतंकियों को मार गिराया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: विक्टर फोर्स का दावा, पाकिस्तानी और लोकल समेत घाटी में 115 आतंकी हैं सक्रिय

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के सफाये के लिये 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी। विक्टर फोर्स ने दावा किया है कि पिछले 6 महीने में सुरक्षा बलों ने 80 आतंकियों को मार गिराया है।

Advertisment

विक्टर फोर्स के जीओसी बीएस राजू ने बताया कि घाटी में इस समय 115 आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय दक्षिण कश्मीर में 115 आतंकी सक्रिया हैं, जिनमें 99 लोकल टेररिस्ट हैं और 15 विदेशी आतंकी हैं। पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मारा गया है।'

गुरुवार को पुलवामा जिले में देर रात तक चले मुठभेड़ में सरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर पंपोर के पास सामबोरा गांव में गुरुवार रात को अभियान शुरू किया।

इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने जायश ए मोहम्मद के एक आतंकी बदर को मार गिराया।

और पढ़े: लादेन रखता था भारत पर खास नजर, हिंदी गानों का भी था शौक

गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में 812 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 62 नागरिक और 183 भारतीय जवान शहीद हो गए।

और पढ़े: आईएस का दावा, न्यूयॉर्क हमले में शामिल थे उसके 'लड़ाके'

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Terrorists South kashmir
Advertisment