हैदराबाद में यहां गाचीबोवली के नानकरामगुडा इलाके में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
घायलों को सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विस्फोट के प्रभाव से दो मंजिला मकान का भूतल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आपदा मोचन बल के जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।
पीड़ित उत्तर भारत के निर्माण श्रमिक हैं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, कर्मचारियों में से एक ने सुबह करीब 5 बजे लाइट ऑन की, जिससे एलपीजी रिसाव के कारण गैस की सघनता वाले कमरे में विस्फोट हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS