देश के कई राज्यों में शुक्रवार देर शाम आए भारी आंधी-तूफान, बारिश और बिजली कड़कने से कुल 26 लोगों की मौत हो गई।
केवल यूपी की बात करें तो मुरादाबाद, मुजफ़्फरपुर, अमरोहा और संभल ज़िले में आंधी-तूफ़ान की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल में शुक्रवार देर शाम से हो रही भारी बारिश, बिजली कड़कने और दीवार गिरने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, हुगली जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं वीरभूम में एक व्यक्ति की जान चली गई।
अधिकारी ने कहा कि घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आंधी तूफान का असर देखने को मिला।
यूपी के मुरादाबाद में तूफान से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई जगहों से पेड़ गिरने और बिजली के तार और खम्भों के गिरने की तस्वीर सामने आई है।
आंधी तूफान से प्रभावित लोगों के लिए प्रशासनिक स्तर पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।
और पढ़ें: बंगाल के पुरुलिया में एक और बीजेपी कार्यकर्ता का शव पोल से लटका मिला
Source : News Nation Bureau