Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा इलेक्शन सात चरणों में होंगे. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होने वाले हैं. वहीं, 1 जून को अंतिम व सातवें फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक 19 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. चुनाव आयोग ने पीसी के दौरान कई जानकारी दी है. इस डाटा के मुताबित भारत में वोटरों की संख्या अमेरिका की कुल जनसंख्या से तीन गुणा है.
चुनाव आयोग ने अपने पीसी में बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 96.8 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं, षुरुषों वोटर्स की संख्या 49.7 करोड़ है. इसके साथ ही 47.1 करोड़ महिला वोटर है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 89.6 करोड़ वोटर्स थे. चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स 2019 के वुमन वोटर्स से भी अधिक है.
अमेरिका से तीन गुना वोटर
आपको बता दें कि यूरोप का टोटल पॉपुलेशन 74 करोड़ है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की कुल जनसंख्या 33.19 करोड़ है. इसके साथ ही कनाडा में कुल 3.82 करोड़ लोग रहते हैं. इस हिसाब से इन सब की जनसंख्या से भी कही ज्यादा भारत में वोटर्स है. चुनाव आयोग के डाटा के आधार पर हम कह सकते हैं कि अमेरिका की जनसंख्या से तीनगुना है भारत के वोटरों की संख्या.
देश में 10.5 लाख पॉलिंग बुथ
राजीव कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2.63 करोड़ से ज्यादा नए वोटर्स जुड़े हैं. इसमें करीब 1.41 करोड़ महिला वोटर्स हैं वहीं, पुरुष वोटरों की संख्या में 1.22 करोड़ का इजाफा हुआ है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार मेल वोटर्स वुमन वोटर्स से 15 प्रतिशत कम है. गौरतलब है कि वोटर्स का लिंगानुपात 948 है. इसके अनुसार 1000 पुरुष वोटर्स के मुकाबले 948 महिला वोटर्स हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक देश में 85 साल से अधिक 82 लाख वोटर्स है. इसके साथ ही 100 साल से अधिक 2.18 लाख वोटर्स हैं. वहीं, देश में कुल 48 हजार ट्रांसजेंडर वोटर्स है. चुनाव आयोग के अनुसार 1.8 करोड़ ऐसे वोटर्स है जो पहली बार वोट डालेंगे. देश में वोटिंग के लिए 10.5 लाख पॉलिंग बुथ बनाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau