Advertisment

मध्य प्रदेश की सियासी नब्ज को टटोल रहे अमित शाह

मध्य प्रदेश की सियासी नब्ज को टटोल रहे अमित शाह

author-image
IANS
New Update
100419 Firozabad

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मध्य प्रदेश पर पैनी नजर है। वह यहां के हालात को सुधारने के अभियान में लगे हुए हैं। इसके साथ ही यहां की सियासी और पार्टी की नब्ज भी टटोल रहे हैं। यही कारण है कि एक माह में तीसरी बार उनका राज्य के प्रवास पर आने का कार्यक्रम बन रहा है। इस दौरान वह भोपाल और इंदौर के प्रवास पर रहेंगे।

दरअसल, राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। यही कारण है कि केंद्रीय नेतृत्व की सक्रियता राज्य में बढ़ रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री इस माह दो प्रवास कर चुके हैं और उनका तीसरा दौरा भी प्रस्तावित है। वह 29 जुलाई को भोपाल आएंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके अगले दिन 30 जुलाई को इंदौर में बैठक करेंगे। इंदौर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्रस्तावित है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे की पार्टी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

इससे पहले अमित शाह का 11 और 27 जुलाई को दौरा हो चुका है। अमित शाह बुधवार की रात को भोपाल पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की थी। इस दौरान चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की।

शाह ने नेताओं से समूह और एक-एक करके संवाद किया। उनकी राय भी जानी। चुनाव से पहले कई समितियों का गठन किया जाना है। इसकी भी तैयारी कमोबेश पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि नामों पर सहमित बन गई है। इसके साथ ही पार्टी विजय संकल्प यात्रा निकालने वाली है। जिसके तारीख का निर्धारण बाकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment