New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/09/61-Andman.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारी बारिश और तूफान की वजह से अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू जारी है। द्वीप पर करीब 1000 पर्यटक अब भी फंसे हैं। इसमें 320 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। कोस्ट गार्ड ने कहा, '120 लोगों का अब तक रेस्क्यू किया गया है। नौसेना राहत-बचाव कार्य में जुटी है।'
नौसेना के 6 जहाज और वायुसेना के 2 हेलीकॉप्ट की मदद राहत-बचाव कार्य में ली जा रही है।
अंडमान के उप राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा, 'उम्मीद है कि कल (शनिवार) तक स्थिति सामान्य हो जाएगा, होटल मालिकों से कहा गया है कि पर्यटकों से खाने और रहने के पैसे न लें।'
उन्होंने कहा, 'जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। पर्यटकों से होटल में ही रहने के लिए कहा गया है।'
No loss of life&property.Tourists safe,asked them to stay in hotels due to bad weather-Jagdish Mukhi LG Andaman&Nicobar on Havelock tourists pic.twitter.com/IOFeiDoci5
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
Tourists stranded in #Andaman due to bad weather: IAF rescue operations underway pic.twitter.com/QMGirWs68t
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
नौसेना अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर राहत बचाव कार्य चला रही है। पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर लाया जा रहा है। पिछले दिनों आपदा प्रबंधन विभाग ने आशंका जताई थी कि हैवलॉक में चक्रवाती तूफान आ सकता है।
और पढ़ें: राजनाथ ने कहा, हेवलॉक द्वीप में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित, तूफान कम होते ही शुरु होगा बचाव कार्य
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau