उत्तराखंड: BJP सरकार के 100 दिन पर सीएम का विशेष तोहफा, देहरादून और हरिद्वार के बीच मेट्रो का ऐलान

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून और हरिद्वार के लिए मेट्रो रेल चलाने के प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा की है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
उत्तराखंड: BJP सरकार के 100 दिन पर सीएम का विशेष तोहफा, देहरादून और हरिद्वार के बीच मेट्रो का ऐलान

त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून और हरिद्वार के बीच मेट्रो रेल चलाने का ऐलान किया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 100 दिन पूरे होने के मौके पर प्रदेश के सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की पुस्तक '100 दिन सरकार के, 100 दिन विकास के ' को लॉन्च किया। 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा, 'देहरादून और दिल्ली के बीच सफर का समय कम करने के लिए मुजफ्फरनगर-देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन परियोजना को जल्द पूरा किया जाएगा।'

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने राज्य के 13 जिलों में पर्यटन स्थल के रूप में एक साइट का विकास करने के भी निर्देश दिए। लॉन्च के मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ते यातायात से पैदा हो रहे दबाव से निपटने के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्टीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी के लिए रिंग रोड परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 

और पढ़ें: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रकों में आग, चारधाम यात्रा हुई बाधित (वीडियो)

उन्होंने कहा, 'यह परियोजनाएं राज्य में बढ़ते वाहनों के आवागमन को पूरा करने में मदद करेगी। इसके अलावा मसूरी में पर्यटकों के मौसम के दौरान लंबे जाम पर नजर रखने के लिए देहरादून को हाथीपांव से जोड़ने वाली एक नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। परियोजना के पूरे होने से देहरादून और हरिद्वार से दिल्ली तक का सफर बिना सहारनपुर गए दो घंटे कम समय में पूरा हो जाएगा।'

और पढ़ें: कर्ज माफी के बाद फडनवीस को सताने लगी राज्य के वित्तीय सेहत की चिंता, 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर चुकी है सरकार

राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को 1 लाख रुपये तक के ऋण देने की घोषणा की। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के लिए कृषि ऋणों को माफ करना मुश्किल होगा।'

पानी की समस्याओं को कम करने के लिए उन्होंने कहा कि राज्य रिस्पाना और बिंदल नदियों को फिर से जीवंत करने की दिशा में काम करेगा।

(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Trivendra Singh Rawat Metro Rail BJP
      
Advertisment