उत्तर भारत में ठंड का कहर, 10 ट्रेनें चल रही हैं लेट , विमान सेवा भी प्रभावित

उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रही है. आने वाले कुछ वक्त में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रही है. आने वाले कुछ वक्त में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
उत्तर भारत में ठंड का कहर, 10 ट्रेनें चल रही हैं लेट , विमान सेवा भी प्रभावित

फाइल फोटो

उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रही है. कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट सेवा पर असर पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 5.30 से 7 बजे तक उड़ान सेवा को रोक दिया गया. वहीं एक इंटरनेशनल फ्लाइट का रूट बदल दिया गया. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से आने वाले उड़ानों पर भी असर पड़ेगा.

Advertisment

वहीं रेल सेवा भी घने कोहरे की वजह से प्रभावित हो रही है. कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज (शुक्रवार) दिल्ली जाने वाली 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

घने कोहरे ने पूरी दिल्ली को अपने चपेट में ले लिया है. रिंग रोड से लेकर दिल्ली कैंटोनमेंट एरिया तक धुंध की चादर बिछी हुई है. विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई है. यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. कई जगहों पर जाम की खबर आ रही है. 

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी है. जो 18 से 23 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित करेगा. पहाड़ों में 18 तारीख यानी आज से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो जाएगी और इसके बाद 21 जनवरी को भारी बर्फबारी का अनुमान है.

वहीं, सर्दी की सितम से दिल्ली में 96 बेघरों ने जान गवां दी है. सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवेलपमेंट (सीएचडी) नामक एक एनजीओ की रिपोर्ट में 1 जनवरी से 14 जनवरी डाटा तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: BSF में खराब खाने का आरोप लगाने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे ने की आत्महत्या

गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके चलते गुरुवार सुबह यहां काफी ठंड दर्ज की गई. यह तापमान इस मौसम के औसत से 3 डिग्री कम है. ठंड और फॉग के चलते यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. दिल्ली में रात होते ही पारा नीचे चला जाता है और बेघरों के लिए मुश्किल पैदा हो जाती है. नाइट शेल्टर होने के बावजूद दिल्ली में हजारों बेघर खुले में रात बिताने को मजबूर हैं.

Source : News Nation Bureau

Fog train late due to fog COLD in Delhi
Advertisment