/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/14/30-weather.jpg)
फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है। बुधवार को यूपी के अलग-अलग जिलों में कुल 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, केरल में भारी बारिश और बाढ़ ने 3 लोगों की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, यूपी में मरने वालों में गोंडा के तीन, फैजाबाद का एक और सीतापुर के 6 लोग शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10 people died in #UttarPradesh yesterday after thunderstorm lashed the region. (3 people died in Gonda, 1 in Faizabad & 6 in Sitapur), 28 injured.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2018
गौरतलब है कि बीते दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, चार मवेशी भी मर गए।
ये भी पढ़ें: तूफान और भारी बारिश ने कई राज्यों में मचाया कहर, कुल 26 लोगों की मौत
दूसरी तरफ केरल में कोझीकोड के कट्टीपारा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग फंसे हुए हैं। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केरल के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और जिला कलेक्टरों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।
Kerala: 3 people dead, 8 people feared trapped in a landslide due to heavy rainfall, in Kozhikode's Kattipara; Search and rescue operation underway. Kerala CM has directed chief secretary and district collectors for immediate action.
— ANI (@ANI) June 14, 2018
कोझीकोड के कट्टीपारा में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाया कहर।
#WATCH: Massive flooding in Kozikhode's Kattippara following incessant rain. #Keralapic.twitter.com/fK1wTjvBnW
— ANI (@ANI) June 14, 2018
वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वहां धूल का गुबार छाया हुआ है। इस वक्त कई इलाकों की एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, गुरुवार को हवा चलने की वजह से मौसम खुशनुमा रहा।
Delhi: Air Quality Index at RK Puram, Mandir Marg, Dwarka, Punjabi Bagh, & ITO remain in 'Hazardous' category pic.twitter.com/YeQkRm63gg
— ANI (@ANI) June 14, 2018
यहां पढ़ें पूरी खबर: थम नहीं रहा दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, हवा हुई जहरीली
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us