राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को बताया सूट बूट वाली सरकार, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी समेत कई दूसरे बड़े नेता शामिल हुए।

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी समेत कई दूसरे बड़े नेता शामिल हुए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को बताया सूट बूट वाली सरकार, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

कांग्रेस ने आज महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर महाराष्ट्र के वर्धा में पार्टी के वर्किंग कमेटी की बैठक की। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी समेत कई दूसरे बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद राहुल गांधी ने एक रैली को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने राफेल सौदे पर पीएम मोदी को चौकीदार नहीं भागीदार करार दिया। दिल्ली में किसानों के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज को लेकर मोदी सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान के हर प्रदेश का किसान हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से कहता है, हमारा कर्जा माफ कीजिये लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी साफ़ इंकार कर देते हैं। इसके अलावा एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सूट बूट वाली सरकार करार दिया.

Advertisment

पढ़िए राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. गांधी जी की मूर्ति के सामने जा कर हाथ जोड़ते हैं, मगर जिस विचार, सत्य और अहिंसा के लिये गांधी जी ने अपनी जान दी| मोदी जी रोज उसके खिलाफ लड़ते हैं : राहुल गांधी

2. गांधी जी ने कहा देश को जोड़ना है, मोदी जी कहते हैं देश को तोड़ना है; गाँधी जी ने कहा सत्य बोलो, मोदी जी रोज झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

3. राफेल के सवालों पर प्रधानमंत्री देश की आंख से आंख नहीं मिला पाये क्योंकि, प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले हैं; क्योंकि प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं : राहुल गांधी

4. फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि हिंदुस्तान की सरकार और नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट देने के लिए कहा था : राहुल गांधी

5. 526 करोड़ रुपये के हवाई जहाज को नरेन्द्र मोदी जी ने 1600 करोड़ रुपये में कैसे खरीदा : राहुल गांधी

6. राफेल के सवालों पर प्रधानमंत्री देश की आंख से आंख नहीं मिला पाये क्योंकि, प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले हैं; क्योंकि प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं : राहुल गांधी

7. पिछले चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के सबसे अमीर 15-20 अमीर लोगों का 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ कर दिया : राहुल गांधी

8. हिंदुस्तान के हर प्रदेश का किसान हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से कहता है, हमारा कर्जा माफ कीजिये. लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी साफ़ इंकार कर देते हैं : राहुल गांधी

9. पूरे हिंदुस्तान की जनता से बोला मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं. लेकिन चौकीदार नहीं भागीदार हैं : राहुल गांधी

10. लाखों करोड़ रुपये काला धन हिंदुस्तान के सब चोरों ने नरेन्द्र मोदी जी की मदद से सफेद धन में बदल लिया और हिंदुस्तान की जनता को बैंकों की लाइन में लगा दिया. वहां सूट-बूट वाला कोई नहीं था : राहुल गांधी

खासबात यह है कि जहां आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई वहीं से आठ अगस्त, 1942 को 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आह्वान गांधी जी ने किया था। इसी के कारण आखिरकार पांच सालों बाद ब्रिटिश शासन को देश से जाना पड़ा था। कांग्रेस सचिव और विधायक हर्षवर्धन सकपाल ने सोमवार को मीडिया से कहा, 'हम अब बापू की जयंती और आजादी के 70वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं, इसलिए हम यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित कर रहे हैं।'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Rafale Deal
      
Advertisment