पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।
सबसे ज्यादा बांकुरा में चार, हुगली में तीन, पश्चिमी मिदनापुर, बीरभूम और नॉर्थ 24 परगना एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
पिछले दो दिनों में कोलकाता और उत्तरी बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और मौसम में बदलाव देखा गया है।
वहीं मिजोरम में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण आइजोल और लुंगलेई जिले के 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।
उत्तर भारत में मंगलवार को लू का असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, राजस्थान के जैसलमेर में 43.8 डिग्री सेल्सियस में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। मौसन विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक मध्यम पहाड़ियों पर बारिश और तूफान की संभावना है।
इससे पहले उत्तर भारत में बीते शनिवार को आई तेज आंधी-तूफान से कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: लालू परिवार पर कसा शिकंजा, पटना में बन रहे मॉल को ED ने किया सील
Source : News Nation Bureau