यहां चेंबूर के वाशी नाका के न्यू भारत नगर में रविवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य फंस गए। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
एनडीआरएफ और बीएमसी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे हुए भूस्खलन ने इलाके में चार से पांच झोपड़ियां गिरा दीं।
बचाव अभियान के लिए वहां पहुंची एनडीआरएफ और अन्य टीमों ने अब तक कम से कम 10 शव निकाले हैं।
अन्य छह से सात लोगों के टीले के नीचे फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS