पूर्वी ईरान के ताबास में बुधवार को एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे हुई।
ट्रेन में लगभग 350 यात्री सवार थे और यह ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना रेगिस्तानी शहर ताबास से लगभग 50 किमी दूर हुई।
ताबास के गवर्नर अली-अकबर रहीमी ने आईआरएनए को बताया कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
बचाव और राहत कार्र्यो के लिए बचाव दल, 12 एम्बुलेंस, एक हेलीकॉप्टर यज्द और एक ट्रेन को तुरंत सेवा में लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS