नाइजीरिया के इस गांव में बंदूकधारियों के हमले से 10 की मौत : पुलिस

क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता गैम्बो ईसाह ने एक बयान में कहा कि शनिवार को हमलावरों ने कतसीना राज्य के किरतावा गांव पर ‘धावा बोला’

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Bihar: अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

उत्तर पश्चिम नाइजीरिया के एक गांव में करीब 300 बंदूकधारियों द्वारा बदले के इरादे से किये गये हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने कारों में आग लगा दी और वे मवेशियों को भी चुराकर ले गये. क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता गैम्बो ईसाह ने एक बयान में कहा कि शनिवार को हमलावरों ने कतसीना राज्य के किरतावा गांव पर ‘धावा बोला’ और ग्रामीणों पर गोलियां बरसाने लगे. वे उनकी गायें भी चुराकर ले गये. उन्होंने बताया, घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी और पांच घायल हो गये.उन्होंने कहा कि हमलावरों ने पांच कारों और चार मोटसाइकिलों में आग लगा दी और कई गायें चुराकर साथ ले गये.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षाबलों के पहुंचते ही बंदूकधारियों ने उन पर और उनके सशस्त्र वाहन के टायर पर गोलियां चलायीं, जिसमें एक सैनिक और एक अर्द्धसैनिक अधिकारी घायल हो गया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गये.

यह भी पढ़ें-भारत की हर तीसरी महिला इस दर्द से है परेशान, इनमें कहीं आप तो नहीं?

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने इससे पहले एक गांव पर हमला किया था, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की थी और इस बार का उनका हमला उसी कार्रवाई के जवाब में बदले की भावना से किया गया था.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में बेखौफ दिख रहे अपराधी,12 घंटे में तीन को मारी गोली

HIGHLIGHTS

  • नाइजीरिया में बंदूकधारियों का हमला
  • 300 बंदूकधारियों ने बोला हमला
  • हमले में 10 ग्रामीणों की जान गई
North west Nigeria 10 People killed 4 Bikes fired by attackers 300 Gunman Attacked
      
Advertisment