Advertisment

मप्र में ब्रेक डांस अकादमी के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह

मप्र में ब्रेक डांस अकादमी के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह

author-image
IANS
New Update
10 intereting

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह होगी। इसके लिए संभाग स्तर पर चयन कार्यक्रम होगा।

राज्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे।

विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा। सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं।

बताया गया है कि 10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इसी तरह जबलपुर में 11 जुलाई को 20 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी के प्रतिभागी आमंत्रित किए गए हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई को ग्वालियर में आठ जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं 13 जुलाई केा भोपाल में आठ जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment