एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से की. 12 दिसंबर 2018 को हुई देश की इस सबसे बड़ी शादी की चर्चाएं हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई. ईशा अंबानी की शादी पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाजों के संगम पर आधारित थी. मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी इस तरह से की, जिससे उनके पूरे परिवार के संस्कारों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाजों ने भी पूरी दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ी.
आइए 10 Points में जाने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी कैसे रही बेहद खास-
- ईशा अंबानी की शादी में 100 से 200 करोड़ रुपये (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार) के बीच खर्च आया, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की इस सबसे बड़ी शादी में 700 करोड़ रुपये (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार) से भी ज्यादा खर्च किया गया.
- अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन, ईशा अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए तीन दिन भारत में ही बिताए.
- बॉलीवुड के नामी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने ईशा अंबानी की शादी में खाना परोसते हुए दिखाई दिए.
- मुकेश अंबानी ईश्वर में काफी आस्था रखते हैं. उन्होंने ईशा की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड बाबा केदारनाथ मंदिर में दिया. उसके बाद उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और वहां भी न्योता दिया.
- ईशा अंबानी की शादी में आए विदेशी मेहमान भी अंबानी परिवार के साथ आरती में शामिल हुए और ओम जय जगदीश आरती का उच्चारण भी किया.
- पारिवारिक प्रथानुसार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने तीन दिन तक नारायण वृद्ध आश्रम में गरीब लोगों को भोजन कराया.
- स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ईशा की शादी में अपनी जादुई आवाज में गायत्री मंत्र का उच्चारण किया.
- ईशा के कन्यादान के समय शुभाशीष का कार्य सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया.
- बेटी की शादी में समधी और दामाद के प्रति मुकेश अंबानी की भावनाएं ठीक वैसी ही थीं, जैसी की एक आम भारतीय परिवार की शादी में देखने को मिलती है.
- ईशा अंबानी की शादी किसी बड़े होटल में नहीं बल्कि उनके घर पर ही हुई.
Source : News Nation Bureau