चित्तौड़गढ़ में ट्रेलर-क्रूजर भिड़ंत में 10 की मौत, कई घायल

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दो वाहनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
chittorgarh Accident

हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दो वाहनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. शनिवार देर शाम हुई इस दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख प्रकट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक निकुंभ थाना क्षेत्र के नपानिया और सादुलखेड़ा के बीच एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी में टक्कर हो गई. इस भिड़ंत में क्रूजर सवार 13 लोगों में से आठ लोगो की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे क्रूजर को टक्कर मार दी. चित्तौड़गढ़ के डीएम किशोर कुमार के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

चित्तौड़गढ़ के एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक चार लोगों को हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई. फिलहाल हादसे में घायल दो लोगों की स्थिति चिंताजनक है. मिली जानकारी के मुताबिक क्रूजर सवार सभी लोग मध्य प्रदेश से पारिवारिक समारोह में शिरकत कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से एक ट्वीट में कहा है, 'निकुंभ,चितौड़गढ़ में हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' इसके पहले सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों को मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की थी.

Source : News Nation Bureau

भिड़ंत पीएम नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़ Dead rajasthan jeep अशोक गहलोत cm-ashok-gehlot Chittorgarh Accident सड़क हादसा PM Narendra Modi
      
Advertisment