लोकसभा में PM Modi की 10 सबसे बड़ी बातें, यहां जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में पेश धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर जवाब दे रहे हैं. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्‍त बैठक को संबोधित किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में पेश धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर जवाब दे रहे हैं. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्‍त बैठक को संबोधित किया था.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा में PM Modi की 10 सबसे बड़ी बातें, यहां जानिए

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में पेश धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर जवाब दे रहे हैं. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्‍त बैठक को संबोधित किया था. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा. प्रधानमंत्री ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि राष्‍ट्रपति का अभिभाषण देश के लोगों के दिलों में विश्‍वास पैदा करने वाला है. सदन के सदस्‍यों ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपने विचार रखे हैं. हर किसी ने चर्चा को समृद्ध करने का प्रयास किया है. लेकिन इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी बात तो रखी, साथ ही विपक्ष पर हमला करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा. आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने अब जो बातें कही हैं, उसमें सबसे बड़ी दस बातें कौन सी हैं.

Advertisment
  1. आपकी तरह चलते तो रामजन्मभूमि का विवाद नहीं सुलझता
  2. आपकी तरह काम करते करतारपुर का कॉरिडोर नहीं बनता
  3. लीक से हटकर हमने अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया
  4. आज तक CDS की नियुक्ति नहीं पाई थी
  5. गति तेज नहीं होती तो 2 करोड़ बैंक अकाउंट इतनी तेजी से नहीं खुलते
  6. अगर गति नहीं होती तो देश में 2 करोड़ घर नहीं बनते
  7. गति नहीं होती तो दिल्ली में अवैध कॉलोनियां वैध नहीं होती
  8. हम लीक से हटकर नई लकीर बनाते हैं
  9. हम तेजी से काम करना जानते हैं
  10. हम पुराने तरीके से नहीं चलना चाहते हैं
      
Advertisment