2014 से अबतक सेना संस्थानों पर हो चुके हैं 10 हमले: सुभाष भामरे

राज्य में सेना के शिविरों पर 2014 में दो हमले, 2015 में दो, 2016 में पांच और 2017 में एक हमला हुआ है।

राज्य में सेना के शिविरों पर 2014 में दो हमले, 2015 में दो, 2016 में पांच और 2017 में एक हमला हुआ है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
2014 से अबतक सेना संस्थानों पर हो चुके हैं 10 हमले: सुभाष भामरे

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर 2014 से अबतक 10 हमले हो चुके हैं। इसमें 38 जवान शहीद हुए हैं। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर से बाहर किसी सैन्य अड्डे पर हमला नहीं हुआ है।

Advertisment

सदन में दिए गए जवाब के अनुसार, राज्य में सेना के शिविरों पर 2014 में दो हमले, 2015 में दो, 2016 में पांच और 2017 में एक हमला हुआ है।

इसमें सबसे ज्यादा हताहतों की संख्या 2016 में रही, जिस दौरान 26 जवान शहीद हुए थे। उरी आतंकवादी हमले में 19 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे, जबकि सात अन्य नगरौटा में नवंबर में हुए हमले में शहीद हुए थे।

साल 2014 में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों में नौ जवान शहीद हुए थे और इस साल तीन शहीद हुए हैं।

अरुणाचल पर चीन का दावा केवल 'राष्ट्रीय जुनून': चीनी विशेषज्ञ

मंत्री ने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और रक्षा सेवाओं ने सैन्य अड्डों के जोखिम के वर्गीकरण सहित कई तरह की कार्रवाई की है।

इसमें खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं का उन्नयन, प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत व सुव्यवस्थित करना तथा मानवरहित हवाई वाहनों का इस्तेमाल और सभी सैन्य प्रतिष्ठानों की सामयिक सुरक्षा जांच शामिल है।

गुजरात: बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव, विरोध में दिखाए काले झंडे

Source : News Nation Bureau

jammu loksabha kashmir army Minister
Advertisment