/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/srinagar-attack-39.jpg)
srinagar Attack( Photo Credit : File)
आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बनाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब आतंकवादियों ने लाल बाजार इलाके में पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की. आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में एएसआई मुश्ताक अहमद ने अस्पताल में भर्ती के बाद दम तोड़ दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने सूचना देते हुए कहा, एएसआई मुश्ताक अहमद आतंकी हमलों के शिकार हुए और शहादत प्राप्त की. हम कर्तव्य के दौरान किए गए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए शहीद को श्रद्धांजलि देते हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी में ओवैसी को झटका, AIMIM के कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने को तैयार
इस आतंकी हमले में अन्य दो घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है. इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने पुष्टि की थी कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक पुलिस दल पर हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. श्रीनगर शहर के लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की. इस आतंकवादी घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.