4 में से 1 भारतीय मतदाता को EVM की विश्वसनीयता पर संदेह : सर्वे

न्यूज एप इनशार्ट्स के नए सर्वेक्षण से पता चला है कि भारतीय युवा मतदाताओं में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संदेह रखते हैं.

न्यूज एप इनशार्ट्स के नए सर्वेक्षण से पता चला है कि भारतीय युवा मतदाताओं में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संदेह रखते हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
4 में से 1 भारतीय मतदाता को EVM की विश्वसनीयता पर संदेह : सर्वे

ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन

न्यूज एप इनशार्ट्स के नए सर्वेक्षण से पता चला है कि भारतीय युवा मतदाताओं में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संदेह रखते हैं. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 85 प्रतिभागियों ने कहा कि मतदान को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए. इनशार्ट्स के सीईओ अजहर इकबाल ने एक बयान में कहा, "इन दिनों लोग अपने अधिकार को लेकर जागरूक हैं और एक नागरिक के तौर पर मतदान करने को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं." यह सर्वेक्षण मार्च में इनशार्ट्स के दो लाख सब्सक्राइबरों के प्रतिक्रिया पर आधारित है.

Advertisment

इनमें से अधिकतर प्रतिभागी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई से थे. प्रतिभागियों में 18से 35 वर्ष तक के उम्र के लोग शामिल थे.

46 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं को लगता है कि नोटा मतदान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

सर्वेक्षण का महत्वपूर्ण पहलू यह रहा है कि 45 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने कहा कि अगर वे अपने घरों से दूर हैं तो चुनाव के लिए अपने घर नहीं जाएंगे.

दिल्ली/एनसीआर में रह रहे 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने कहा कि वे वोट डालने के लिए अपने घर नहीं जाएंगे.

Source : IANS

EVM survey EVM EVMs credibility
Advertisment