जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी का शव और एक हथियार बरामद कर लिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
army

फाइल फोटो

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. मुठभेड़ शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र में हुई है. मारे गए आतंकवादी का शव और एक हथियार बरामद कर लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अगर सबकुछ सही रहा तो इस तारीख को ISRO लॉन्च करेगा चंद्रयान-2, खामियां हुईं दूर

पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था इसकी जांच की जा रही है. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) की एक टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: अभिनंदन वर्तमान की तरह कुलभूषण जाधव को वापस लाएंगे, मोदी सरकार के मंत्री ने कहा

एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों का घेरा कड़ा होते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रशासन ने सोपोर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और सोपोर डिग्री कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए हैं.

latest-news business news in hindi militant Jammu and Kashmir headlines security forces encounter
      
Advertisment