उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को सड़क हादसे में एक कांवड़िया की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
यह हादसा तब हुआ, जब वे जिस वैन में यात्रा कर रहे थे, वह पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
घायल सभी आठ व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक घायल की मौत हो गई, जिसकी पहचान गिरीश गुप्ता के रूप में हुई।
वैन में बच्चों समेत कुल 12 लोग सवार थे।
मीरगंज पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को वैन से बाहर निकाला।
सभी यात्री चनेटा गांव के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS