नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ और एमपी में 400 खातों में एक करोड़ से ज्याद की रकम जमा की गई।
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 400 खातों में एक-एक करोड़ रुपये या इससे अधिक रुपये जमा किये हैं।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अबरार अहमद ने बताया, "नोटबंदी के बाद 400 लोगों ने अपने खातों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-एक करोड़ रुपये या इससे अधिक रुपये जमा किये हैं। इनमें से कुछ खातों ऐसे हैं जिनमें चार करोड़ से पांच करोड़ रुपये तक जमा किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे खाताधारकों को निटिस भेजा जा रहा है।
जब उसे पूछा गया कि क्या इनमें राजनीति से जुड़े लोग भी हो सकते हैं तो उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया। लेकिन उन्होंने कहा, अभी जांच जारी है इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा। ।
जब उनसे स्थानीय बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर एवं उनके विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर यहां मारे गये छापों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए इस पर खुलासा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संभवत: कल तक जांच पूरी होने के बाद इसका खुलासा किया जाए।
उन्होंने साफ किया कि इस मामल में उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है।
Source : News Nation Bureau