छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहन मरकाम को शुक्रवार को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ दिलाई। मरकाम को जहां विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं अन्य मंत्रियों के विभाग में बदलाव की तैयारी है।
राजभवन में आयोजित समारोह में मरकाम को मंत्री पद की राज्यपाल ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य व राजनेता मौजूद रहे। मरकाम को प्रेमसाय टेकाम के स्थान पर मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है। टेकाम से गुरुवार को इस्तीफा लिया गया था।
राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस इसके लिए नए सिरे से जमावट कर रही है। पहले मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया और उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दीपक बेज को दी गई और अब मरकाम को मंत्री बनाया गया है।
मरकाम ने मंत्री बनाए जाने पर कहा कि पहले उन्होंने साढ़े चार साल तक प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई और अब उन्हें राज्य की जनता की सेवा के लिए मंत्री बनाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मरकाम को संभवतः स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है। वहीं उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को कुछ नए विभाग और दिए जा सकते है। वर्तमान में सिंहदेव के पास स्वास्थ्य विभाग है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS