Advertisment

आशियान-प्लस विदेश मंत्रियों की बैठकों में भाग लेंगे वांग यी

आशियान-प्लस विदेश मंत्रियों की बैठकों में भाग लेंगे वांग यी

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने मंगलवार को घोषणा की कि सीपीसी केंद्रीय कमेटी की वैदेशिक मामले समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी 13 से 14 जुलाई तक इंडोनिशिया के जकार्ता में आयोजित होने वाले चीन-आशियान (10 प्लस 1)  विदेश मंत्री सम्मेलन, आशियान और चीन, जापान, दक्षिण कोरिया (10 प्लस 3) विदेश मंत्री सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर बैठक के विदेश मंत्रियों की बैठक और आशियान क्षेत्रीय मंच के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी एशिया की आम स्थिति स्थिर रहती है, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था अच्छी हो रही है और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण निरंतर बढ़ रहा है। चीन और क्षेत्रीय देशों के संबंधों के विकास का रूझान बना रहता है, खासकर चीन-आशियान सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी ऊंचे स्तर पर चल रही है।

चीन की प्रतीक्षा है कि यह बैंठकें अधिक समानताएं एकत्र कर इस सितंबर में होने वाले पूर्वी एशिया सहयोग के शिखर सम्मेलन के लिए राजनीति व उपलब्धियों की अच्छी तैयारी करेंगी और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बढ़ाएंगी।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment