12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का पद संभालेंगे सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था.

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
CP Radhakrishnan

CP Radhakrishnan Photograph: (Social Media)

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को शपथ लेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत मिले. इस जीत के साथ ही वह देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित हो गए हैं.

Advertisment

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी

चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी. इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही. मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे. एनडीए के 427 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया और बहुमत से राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित की. बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया था. 

इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी से था मुकाबला

मंदिर से बाहर निकलते हुए उन्होंने भरोसा जताया था कि चुनाव में उनकी जीत तय है. राधाकृष्णन ने कहा था, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी. हम सब एकजुट हैं और हमेशा एक रहेंगे. हमारा लक्ष्य ‘विकसित भारत’ है, और यह जीत उसी दिशा में हमें आगे ले जाएगी.” आपको बता दें कि नए उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था.

Vice President CP Radhakrishnan CP Radhakrishnan
Advertisment