New Year 2026: काशी, मथुरा, उज्जैन, मुंबई…नए साल पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखिए VIDEO

New Year 2026: नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. काशी, उज्जैन, दिल्ली और मुंबई के प्रमुख मंदिरों में भक्त दर्शन कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

New Year 2026: नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. काशी, उज्जैन, दिल्ली और मुंबई के प्रमुख मंदिरों में भक्त दर्शन कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
new-year-celebration-2026

New Year 2026: नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं. इसी भावना के चलते सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. यहां देखिए विभिन्न मंदिरों के वीडियो...

Advertisment

काशी, उज्जैन और दिल्ली में विशेष रौनक

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल की पहली सुबह भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.


उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती और दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.


वहीं दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

2026 के पहले दिन भक्तों ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब का दृश्य

साल के पहले दिन अमृतसर (पंजाब) के श्री हरमंदिर साहिब में होने वाली 'प्रभात फेरी' को देखने और प्रार्थना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए.

सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों की भीड़

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. लोग भगवान गणेश से सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते दिखाई दिए.

गंगा घाट पर विशेष आरती का आयोजन

वाराणसी में नए साल के अवसर पर गंगा घाटों पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया. आरती के दौरान घाटों पर भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही. दीपों और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

आस्था और उत्साह का संगम

दुनिया भर में नए साल का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच भारत में मंदिरों में उमड़ी भीड़ यह दिखाती है कि लोग नए साल का स्वागत आस्था, विश्वास और भगवान के आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Happy New Year 2026 Wishes LIVE: भारत में भी हुआ नए साल का आगाज, अपने परिवार और प्रियजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

national news New Year 2026
Advertisment