New Update
New Toll System
New Toll System: सैटेलाइट-आधारित टोलिंग सिस्टम 1 मई 2025 से लॉच हो रहा है. ऐसे में क्या मौजूदा FASTag-आधारित टोल संग्रह प्रणाली खत्म होगी. यह खबरें तेजी से फैल रही हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एनएचएआई की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. टोल प्लाजा के माध्यम से वाहनों को बाधा मुक्त और निर्बाध आवाजाही को समझ बनाने और यात्रा का समय कम करने को लेकर कुछ चुनिंदा टोल प्लाजाओं पर 'ANPR-FASTag बेस्ड बाधा रहित टोलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा.
Advertisment
टोलिंग टेक्नोलॉजी 'स्वचालित नंबर प्लेट पहचान' (ANPR) तकनीक को जोड़ती है. इस तकनीक की सहायता से टोल प्लाजा पर रुके बिना गाड़ियों का चार्ज कट जाएगा. सिस्टम के तहत इस्टॉल किए गए हाई परफॉरमेंस एएनपीआर कैमरे और फास्टैग रीडर्स इस काम को आसान बनाने वाले हैं.