New Rules From April 1 2025 : ATM, LPG सिलेंडर के दाम समेत 1 अप्रैल से बदलेंगे ये नियम!

New rules from April 1, 2025 : मार्च का महीना खत्म होने वाला है और दो दिन बाद अप्रैल के महीने के शुरुआत हो जाएगा. क्या आपको पता है कि 1 अप्रैल से देश में कई नियम बदलने जा रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
New rules from April 1, 2025

New rules from April 1, 2025 Photograph: (Social Media)

New Rules From April 1 2025 : अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. हर नए महीने के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू होते हैं. इसी तरह 1 अप्रैल 2025 से भी कई महत्त्वपूर्ण नियम बदलने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डाल सकते हैं. वैसे भी 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष भी शुरू हो रहा है, इसलिए महीना बेहद खास है. इस महीने में पांच मुख्य नियम बदलने वाले हैं, जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर, एटीएम चार्ज, यूपीआई ट्रांजैक्शन नियम शामिल है. तो अप्रैल का महीना अपने साथ क्या-क्या बदलाव लेकर आ रहा है और उसका लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Small Savings Schemes : क्या बढ़ गई सुकन्या, पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरें? ये रहा जवाब

गैस के दाम बदल सकते हैं

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 अप्रैल 2025 को भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. सुबह 6:00 बजे नई दरें लागू हो जाती हैं, जिससे सिलेंडर सस्ता या महंगा हो सकता है. तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी. हालांकि देश में लंबे समय से 14 किलो ग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर है और अगले महीने में इसमें राहत की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के साथ ही 1 अप्रैल को एटीएम से जुड़े कई बदलाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक पैसे निकालने की सीमा घटा सकती है. वहीं फ्री लिमिट के बाद लगने वाले कैश विड्रॉल शुल्क को बढ़ाया जा सकता है.  अभी हमें कैश निकालने पर 17 रुपये चार्ज देना होता है, जिससे 1 मई से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया जाएगा. इसके अलावा गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक के लिए भी अभी 6 रुपये चार्ज लगता है, जिसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-  Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया

टीडीएस में हो सकता है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस सीमा ₹1 लाख तक बढ़ा सकती है अभी टीडीएस सीमा 50000 रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बैंक 1 अप्रैल से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर सकते हैं. 1 अप्रैल से जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े यूपीआई खाते लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए गए उन्हें बैंक रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा. यानी कि साफ है कि जनता की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं.

NEW RULES New rules from April 1, 2025
      
Advertisment