अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे एक हफ्ते बाद एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को शहर के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी. उनके डिस्चार्ज होते ही भाई अजय का शव उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. वे भाई की मौत पर विलाप करते दिखाई दिए. भाई अजय भी उनके साथ लंदन जाने के लिए फ्लाइट में सवार थे.
संकरे गैप और नरम मिट्टी में गिरे थे विश्वास
इस हादसे में अब नई थ्योरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि विश्वास कुमार का शरीर प्लेन से गिरकर एक संकरे गैप और नरम मिट्टी में गिर गया था. उनका शरीर दो इमारतों के बीच गिरा. यहां पर पहले से ही नरम (गीली) मिट्टी का ढेर था. इस ढेर पर विश्वासकुमार गिरे. इससे उनकी जान बच गई.
आश्चर्यजनक तरह से विश्वास जीवित बच गए
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हादसे में किसी तरह का आंतरिक धमाका हुआ होता तो सीट नंबर 11A पर बैठे विश्वास का बचना संभव नहीं था. ऐसे में विश्वास का जीवित बचने का कारण वही स्थान था जहां पर वे गिरे. इस हादसे में पहले यह कहा गया था कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है. मगर कुछ देर बाद आश्चर्यजनक तरह से विश्वास जीवित बच गए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्हें बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर से बाहर निकालते पाया गया. उस समय आसपास भयानक आग की लपटें थीं. विश्वास को मामूली चोटें आई थीं.
अजय का शव परिवार को सौंप दिया गया
विश्वास 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक हैं. 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया था. विमान दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद विश्वास का परिवार ब्रिटेन से आ गया था. विश्वास और उनका भाई दोनों ही दीव के रहने वाले हैं. वे अपने परिवार के साथ समय बिताने भारत मे आए थे. अजय का बुधवार सुबह के वक्त दीव में उनके परिवार की ओर से अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान डीएनए सैंपलिंग से उनकी पहचान हुई थी. बाद में अजय का शव परिवार को सौंप दिया गया.