Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जीवित बचे विश्वास के बचने की नई वजह सामने आई, जानें हादसे के समय क्या हुआ

एअर इंडिया विमान की 11A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश एक मात्र ऐसी यात्री थे जो विमान हादसे में बच गए. विमान दुर्घटना के समय उनका शरीर दो इमारतों के बीच एक स्थान पर गिरा था. यहां पर नरम मिट्टी ढेर मौजूद था.

एअर इंडिया विमान की 11A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश एक मात्र ऐसी यात्री थे जो विमान हादसे में बच गए. विमान दुर्घटना के समय उनका शरीर दो इमारतों के बीच एक स्थान पर गिरा था. यहां पर नरम मिट्टी ढेर मौजूद था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
vishwas

vishwas Photograph: (ani)

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे एक हफ्ते बाद एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को शहर के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी. उनके डिस्चार्ज होते ही भाई अजय का शव उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. वे भाई की मौत पर विलाप करते दिखाई दिए. भाई अजय भी उनके साथ लंदन जाने के लिए फ्लाइट में सवार थे. 

Advertisment

संकरे गैप और नरम मिट्टी में गिरे थे विश्वास

इस हादसे में अब नई थ्योरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि विश्वास कुमार का शरीर प्लेन से गिरकर एक संकरे गैप और नरम मिट्टी में गिर गया था. उनका शरीर दो इमारतों के बीच गिरा. यहां पर पहले से ही नरम (गीली) मिट्टी का ढेर था. इस ढेर पर विश्वासकुमार गिरे. इससे उनकी जान बच गई. 

आश्चर्यजनक तरह से विश्वास जीवित बच गए

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हादसे में किसी तरह का आंतरिक धमाका हुआ होता तो सीट नंबर 11A पर बैठे विश्वास का बचना संभव नहीं था. ऐसे में विश्वास का जीवित बचने का कारण वही स्थान था जहां पर वे गिरे. इस हादसे में पहले यह कहा गया था कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है. मगर कुछ देर बाद आश्चर्यजनक तरह से विश्वास जीवित बच गए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्हें बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर से  बाहर निकालते पाया गया. उस समय आसपास भयानक आग की लपटें थीं. विश्वास को मामूली चोटें आई थीं.  

अजय का शव परिवार को सौंप दिया गया

विश्वास 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक हैं. 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया था. विमान दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद विश्वास का परिवार ब्रिटेन से आ गया था. विश्वास और उनका भाई दोनों ही दीव के रहने वाले हैं. वे अपने परिवार के साथ समय बिताने भारत मे आए थे. अजय का बुधवार सुबह के वक्त दीव में उनके परिवार की ओर से अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान डीएनए सैंपलिंग से उनकी पहचान हुई थी. बाद में अजय का शव परिवार को सौंप दिया गया. 

 

 

plane crash Air india plane crash Ahmdabad News Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News
      
Advertisment