Indian Railways New Rules : 15 फरवरी के दरमियानी रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक भगदड़ ने सबको हिला कर रख दिया है. अब आगे ऐसे हालात ना बनें, इसके लिए रेलवे ने कई कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की काउंटर से बिक्री बंद कर दी गई है. भीड़ मैनेजमेंट को विशेष ध्यान में रखते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11:00 बजे तक अगले एक हफ्ते तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात रहेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा
मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की ट्रांसपोर्ट रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने खुद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा बीते रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और हादसे वाली जगह का उन्होंने मुआयना किया था. संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने यह भी बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्ध सैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर और एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं. रेलवे पुलिस और जीआरपी के अलग से जवान भी तैनात किए गए हैं. साथ ही रेलवे पुलिस के आठ से 10 थाना अध्यक्षों को तैनात किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा कदम, बदले एंट्री और एग्जिट के नियम
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर
हर प्लेटफार्म फुट ओवर ब्रिज पर एक-एक कंपनी भी तैनात होगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया है कि हर प्लेटफार्म फुट ओवर ब्रिज और बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है. कंपनी में 80 से 85 जवान होते हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर और सड़क पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. वाहनों को रेलवे स्टेशन के पास नहीं जाने दिया जा रहा है. रेलवे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म 12, 13, 14 नंबर पर प्लेटफॉर्म्स पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर भी रखी जा रही है.