केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 अगस्त को गुजरात के कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां वह कोटेश्वर महादेव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर जाने के अलावा नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह की उद्घाटन सूची में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) का एक नया नैनो उर्वरक संयंत्र भी शामिल है।
गृहमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों ने कहा कि अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की गतिविधियों पर गोपनीय बैठक करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS