जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम 2023 के लागू होने के बाद दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुधवार को शुरू हुआ। यह नया कानून राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर है।
विधानसभा की शुरुआत मणिपुर में जातीय हिंसा और हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक झड़पों में जान गंवाने वालों को याद कर की गई।
इसके अलावा, सत्र में अशांत पूर्वोत्तर राज्य में शांति की स्थापना के लिए प्रार्थना की गई।
सत्र में बालासोर ट्रेन दुर्घटना के मृतकों, पुंछ में आतंकवादी हमले का शिकार हुए पांच सैनिकों, छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
दिल्ली सेवा विधेयक पेश होने के बाद सत्र के हंगामेदार होने की आशंका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS