Parliament: महंगा होने वाला है सिगरेट और पान-गुटखा, लोकसभा में पास हो गया बिल

Parliament: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास हो गया है. इस बिल के पास होने से सिगरेट और पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर…

Parliament: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास हो गया है. इस बिल के पास होने से सिगरेट और पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
parliament

Parliament

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में हेल्थ एंड सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पास हो गया है. विधेयक के कानून बनने के बाद सिगरेट और पान मसाला जैसे उत्पादों पर सरकार द्वारा अब एक्सट्रा टैक्स लगाया जाएगा. सरकार ने बताया कि इस टैक्स से इकट्ठा होने वाली धनराशि को नेशनल सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को लोकसभा में इस बात की जानकारी दी. 

Advertisment

बिल पास होने के बाद से पान मसाला और सिगरेट जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी. बिल पर चर्चा के दौरान, संसद में दो दिनों तक लंबी बहस हुई, जिसके बाद शुक्रवार को बिल लोकसभा में पास हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तैयारी की कमी की वजह से कारगिल की लड़ाई हुई. आर्मी जनरलों ने बताया था कि 1990 के दशक की शुरुआत से बजट की कमी थी. इस वजह से आर्मी के पास सिर्फ 70 से 80 प्रतिशत ही ऑथराइज्ड हथियार गोला-बारूद और इक्विपमेंट थे.  हम नहीं चाहते हैं कि भारत फिर से कभी उस माहौल को देखे.

उन्होंने कहा कि ये बिल पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का रास्ता खोलेगा. मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े खतरे को कम करना चाहता है. नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े फ्रंट पर इससे मदद होगी. वित्त मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार की स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया हाईटेक वार का दौर है. स्पेस एसेट और साइबर ऑपरेशन जैसे सेक्टर बहुत महंगे हैं. इस वजह से कारगिल में भारत को नुकसान हुआ. क्योंकि सेना के पास बजट की कमी थी और उनके पास सिर्फ 70 से 80 प्रतिशत ही हथियार थे. 

कई सांसदों ने की बिल को वापस लेने की मांग

बिल पर चर्चा के दौरान, सासंद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य विपक्षी सासंदों ने बिल का विरोध किया. उन्होंने इसे वापस लेने की मांग की. उन्होंने सरकार से कहा कि पान मसाला आप महंगा करने वाले हैं लेकिन इसका विज्ञापन सेलेब्रिटी कर रहे हैं. सरकार इसके खिलाफ क्या कर रही है. वित्त मंत्री ने ससंद में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेना ने शानदार काम किया. मॉडर्न वॉरफेयर के लिए हमें सेस लगाने की जरूरत है. इस फंड का इस्तेमाल लोगों की सुरक्षा में ही होगा. 

Parliament Winter Session
Advertisment