कैलिफोर्निया में 35 वर्षीय नीलम शिंदे बीते दिनों हादसे का शिकार हो गईं. उन्हें यहां एक कार ने टक्कर मार दी. अब उनका परिवार वहां जाने के लिए अमेरिका से वीजा मांग रहा है. परिवार ने मुंबई में भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है. बताया जा रहा कि अब परिवार के पास वीजा साक्षात्कार के लिए कॉल आया है. यह कॉल विदेश मंत्रालय की ओर से मामला उठाने के बाद आया. इसमें अमेरिकी पक्ष ने वीजा जल्द देने की औपचारिकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
नीलम शिंदे महाराष्ट्र की सतारा की निवासी हैं. उनका 10 दिन पहले कैलिफोर्निया में एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी. तब से वह कोमा में हैं. उनके परिवार ने अमेरिका का वीजा पाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी.
हिट-एंड-रन का केस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने बताया कि उनकी बेटी उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में थी. वह कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की स्टूटेंड थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिंदे परिवार का कहना है कि 14 फरवरी को नीलम का एक्सीडेंट हुआ. वह शाम को सैर करने निकली थी. उस समय एक कार ने टक्कर मार दी. बाद में कार सावर फरार हो गया. यह हिट-एंड-रन का केस है. कार ने उसे पीछे टक्कर मारी दी थी. इस एक्सीडेंट में नीलम के दोनों हाथ, पैर, सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं.
12 फरवरी को फोन पर बेटी से बात की थी
नीलम के पिता तानाजी शिंदे का कहना है, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली थी. हम तब से वीजा के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है." परिवार के अनुसार, उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी से 12 फरवरी को फोन पर बात की थी. दुर्घटना के बाद से वह कोमा में चली गई थी.
इस बीच एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली नीलम शिंदे का अमेरिका में हादसा में हुआ. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुले ने कहा, " उनके पिता तानाजी शिंदे को मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल अपनी बेटी से मिलने जाना है. तानाजी शिंदे ने यूएसए के लिए तत्काल वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है. इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया गया है.