/newsnation/media/media_files/2025/11/01/nearly-100-people-died-in-big-incidents-of-stampede-2025-2025-11-01-15-43-49.png)
Stampede 2025
Stampede 2025: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. रेस्क्यू फोर्सेज और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. भगदड़ का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवउठनी एकादशी होने की वजह से मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिस वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो गई थी. इससे अचानक भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया. कैबिनेट मंत्री मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अधिकारियों से बात की. आंध्र के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है.
भगदड़ की ये घटना पहली नहीं है. इस साल अब तक कई बड़े हादसे हो चुके है. आइये जानते हैं इस साल हुए बड़े हादसे…
महाकुंभ भगदड़ 30 लोगों की मौत
साल के पहले महीने जनवरी में साल की पहली भगदड़ हुई थी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. 28-29 जनवरी की दरमियानी रात 1.30 बजे के आसपास भगदड़ मची थी. 30 लोगों की इस भगदड़ में जान चली गई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. घटना पर सीएम योगी रो तक पड़े थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 मौतें
इसके बाद 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हो गए थे. हादसे में सबसे अधिक मौतें महिलाओं की हुई, जिसमें नौ महिलाएं, चार पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं. नौ मृृतक बिहार के रहने वाले थे. मृतकों में दिल्ली के आठ और हरियाणा का एक आदमी शामिल हैं.
आरसीबी की विक्ट्री परेड में 11 लोगों की मौत
इसके बाद चार जून को बंगलूरू में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में कई लोग घायल भी हो गए थे. 18 साल बाद जीती आरसीबी की जीत की खुशी में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची गई थी.
एक्टर विजय की रैली में भी भगदड़
इसके बाद 27 सितंबर 2025 को टीवीकी अध्यक्ष और एक्टर विजय की करूर में रैली होने वाली थी. उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे, जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई. 40 लोगों की इसमें मौत हो गई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us