/newsnation/media/media_files/2025/05/30/BVsCNHEEN0xFCtNMlJXQ.png)
NDA POP Today
नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए की पासिंग आउट परेड हो गई है. एनडीए से इस बार 17 महिला कैडेट्स पास हुईं. एनडीए से इस बार 17 महिला कैडेट्स के साथ-साथ 300 से ज्यादा पुरुष कैडेट्स भी ग्रेजुएट हुए. बता दें, एनडीए के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है. सभी 17 महिलाएं इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करेंगी.
#WATCH | Maharashtra | Passing Out Parade of 148th Course, National Defence Academy (NDA) underway in Pune.
— ANI (@ANI) May 30, 2025
The parade is being reviewed by General VK Singh, PVSM, AVSM, YSM (Retd), Governor of Mizoram & former Chief of the Army Staff (COAS).
(Source: National Defence Academy) pic.twitter.com/R8qdjStG16
पूर्व आर्मी चीफ ने ली सलामी
पासिंग आउट परेड पुणे के खडकवासला स्थित एनडीए परिसर में हुई. रिटायर्ड सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने परेड की सलामी ली. उन्होंने कैडेट्स को प्रेसिडेंट्स अवॉर्ड दिए. बटालियन कैडेट एडजन्ट (BCA) प्रिंस राज को प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. एकेडमिक कैडेट कैप्टन (ACC) उदयवीर सिंह नेगी को प्रेसिडेंट्स सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. बटालियन कैडेट कैप्टन (BCC) तेजस भट्ट को प्रेसिडेंट्स ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. बता दें, परेड में कैडेट्स के माता-पिता, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और स्पेशल गेस्ट्स शामिल हुए हैं.
लड़कियों को बताया नारी शक्ति का प्रतीक
परेड को जनरल सिंह ने संबोधित भी किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इतिहास में पहली बार इस ग्राउंड से लड़कियों का बैच पास हो रहा है. नारी शक्ति को सलाम है. पूर्व आर्मी चीफ ने कहा कि ये लड़कियों के लिए ट्रेनिंग का अंत नहीं है बल्कि नई संभावनाओं की शुरुआत है.
#WATCH | Pune, Maharashtra | General VK Singh, PVSM, AVSM, YSM (Retd) says, "Today is also a uniquely significant day in the history of the academy, the first batch of female cadets pass out from NDA today. This marks a historic milestone in our collective journey towards… https://t.co/Q1mwicI7Ogpic.twitter.com/E26SxZZo2I
— ANI (@ANI) May 30, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने दिलाई थी इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में महिलाओं को एनडीए परीक्षा देने की अनुमति दी थी. 2022 में पहली बार 17 महिला कैडेट्स का एनडीए में सिलेक्शन हुआ था.
अब तक एनडीए में 126 महिलाओं का सिलेक्शन
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मार्च 2025 में संसद को बताया कि 2022 में महिला कैडेट्स के पहले बैच को NDA में प्रवेश दिया गया था. तब से अब तक कुल 126 महिलाओं को एडमिशन मिला, जिनमें से 121 अभी ट्रेनिंग में हैं जबकि 5 ने इस्तीफा दे दिया है. इन 121 महिला कैडेट्स में सबसे ज्यादा हरियाणा से 35, उत्तर प्रदेश से 28, राजस्थान से 13, महाराष्ट्र से 11 और केरल से 4 हैं. एक कैडेट कर्नाटक से है. इस्तीफा देने वाली 5 महिलाएं हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और केरल से थीं.
महिलाओं ने जताई खुशी
Pune, Maharashtra: On the first female batch passing out from the NDA, cadet Shriti Daksh says, "The feeling is very overwhelming. The sole purpose of this achievement is to inspire my juniors..." pic.twitter.com/RjyA7GNR91
— IANS (@ians_india) May 29, 2025