बच्चों की तस्करी के खिलाफ NCPCR ने चलाया अभियान, 32 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

NCPCR ने बाल तस्करी रोक अभियान में 32 बच्चों को बचाया है. 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है.

NCPCR ने बाल तस्करी रोक अभियान में 32 बच्चों को बचाया है. 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है.

Mohit Bakshi & Jalaj Kumar Mishra
New Update
NCPCR action against Child Trafficking 32 childs rescue

Child Trafficking

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हाल ही में चलाए गए अभियानों में बाल तस्करी से 32 बच्चों को सफलतापूर्वक बचाया है. यह बचाव कार्य रेलवे सुरक्षा बल , सरकारी रेलवे पुलिस  और स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाया है.

तस्करी का जाल और बचाव अभियान

Advertisment

ये बच्चे पश्चिम बंगाल और बिहार से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बाल श्रम के उद्देश्य से तस्करी किए जा रहे थे. NCPCR को बिहार और पश्चिम बंगाल से बच्चों की तस्करी के संबंध में एक शिकायत मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आयोग ने RPF, GRP और स्थानीय NGOs के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया.

बचाव अभियानों के दौरान 

  • 8 बच्चों को सासाराम रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस से बचाया गया.
  • 24 बच्चों को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से बचाया गया.

इन मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015, बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 के तहत FIR दर्ज की गई है.

पुनर्वास और आगे की कार्रवाई

सफल हस्तक्षेप के बाद, सभी 32 बच्चों को आगे की देखभाल और पुनर्वास के लिए संबंधित बाल कल्याण समितियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. एनसीपीआर ने अप्रैल 2025 से अब तक कुल 56 बच्चों को बचाया है.

Child Trafficking NCPCR
Advertisment