नौसेना ने किया स्वावलंबन 2024 का ऐलान, इनोवेशन और स्वदेशीकरण पर होगा फोकस

Swavlamban 2024: दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय नौसेना के स्वावलंबन 2024 कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों, इनोवेशन साझेदारों और भारतीय उद्योगों के उल्लेखनीय इनोवेशन और स्वदेशीकरण प्रयासों को प्रदर्शित करना है.

Swavlamban 2024: दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय नौसेना के स्वावलंबन 2024 कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों, इनोवेशन साझेदारों और भारतीय उद्योगों के उल्लेखनीय इनोवेशन और स्वदेशीकरण प्रयासों को प्रदर्शित करना है.

Suhel Khan & Madhurendra Kumar
New Update
Swavlamban 2024

भारतीय नौसेना का स्वावलंबन 2024 (News Nation)

Swavlamban 2024: भारतीय नौसेना स्वावलंबन 2024 का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम आयोजन भारत मंडपम में 28 और 29 अक्टूबर तक किया जाएगा. उप नौसेनाध्यक्ष ने स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह आयोजन सशस्त्र बलों, इनोवेशन साझेदारों और भारतीय उद्योगों के उल्लेखनीय इनोवेशन और स्वदेशीकरण प्रयासों को प्रदर्शित करेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यापक और प्रभावशाली होने की उम्मीद है, जिसमें रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने वाले तकनीकी इनोवेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Advertisment

ये होगी कार्यक्रम की थीम

VCNS ने नौसेना की आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए रक्षा प्रौद्योगिकियों में स्वदेशीकरण की दिशा में नौसेना की उपलब्धियों और दृष्टिकोण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वावलंबन 2024 का थीम "नवाचार और स्वदेशीकरण से शक्ति और सामर्थ्य" नौसेना के आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीन समाधानों को प्रोत्साहित करने के संकल्प को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:  खुशखबरी: अब इन करोड़ों व्यापारियों को मिली संजीवनी, सरकार बिना कुछ करे दे रही 50,000 रुपए! खुशी का माहौल

इस वर्ष के संस्करण में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल होंगी, जैसे कि नए चुनौतियों का अनावरण, स्वावलंबन 3.0 दस्तावेज़ का विमोचन, नवीन प्रौद्योगिकियों पर क्षेत्र-विशेष सत्रों के दौरान चर्चा, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के वित्तपोषण पर विचार-विमर्श और नवोन्मेषकों का सम्मान. कार्यक्रम के दौरान स्वावलंबन हैकाथॉन की चुनौतियों की पहली श्रृंखला का भी शुभारंभ किया गया. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य वास्तविक परिचालन चुनौतियों के लिए नवीन तकनीकी समाधानों को खोजने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें: E-Shram: दिवाली पर करोड़ों श्रमिकों पर मेहरबान हुई सरकार, खोल दिया खजाने का मुंह, मिलेगा तमाम सुविधाओं का लाभ

तीनों सेनाओं को मिलेगी मजबूती

इस प्रतियोगिता में भारत की उन्नत उद्योगों से जुड़े प्रतिभागियों को विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग करने, नवाचार करने और समाधान प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. हैकाथॉन के परिणाम स्वावलंबन 2024 के दौरान घोषित किए जाएंगे. यह आयोजन भारतीय रक्षा क्षेत्र में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है, जिससे देश की सैन्य क्षमताएं और अधिक मजबूत होंगी.

ये भी पढ़ें: By Election: बीजेपी ने यूपी और राजस्थान उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Bharat Mandapam Indian Navy delhi indian-army Air force
Advertisment