National herald case explained: क्या है वो केस जिसमें बुरे फंसे Sonia, Rahul और Sam Pitroda?, वीडियो से समझें पूरा मामला

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा का भी नाम है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा का भी नाम है.

National herald case explained: गांधी परिवार समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर इन दिनों नेशनल मुसीबत आई हुई है. दरअसल नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. ये चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है. चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है.

Advertisment

बीजेपी नेता ने 2012 में लगाया था आरोप

इस पर सुनवाई के लिए कोर्ट की ओऱ से 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला जिसने कांग्रेस के दिग्गजों समेत गांधी परिवार की भी परेशानी बढ़ा दी है. बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का अधिग्रहण किया और इसके पीछे जो मकसद था वह हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा जमाना था. 

India News in Hindi INDIA national herald case sonia gandhi National Herald case news National Herald Case Hearing National Herald Case
Advertisment